ब्रेकिंग न्यूज़
तारक मेहता के उल्टा चश्मा के नट्टू काका घनश्याम नायक का निधन
लोकप्रिय सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक का रविवार को 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कैंसर से जूझ रहे थे।
घनश्याम ने रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मुंबई के सुचक अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले साल, वरिष्ठ अभिनेता की गर्दन में आठ गांठ पाए जाने के बाद उनकी सर्जरी हुई थी।
घनश्याम की मौत की खबर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी ने साझा की, जिन्होंने ट्वीट किया, “हमारे प्यारे #Natukaka @TMKOC_NTF हमारे साथ नहीं रहे (हमारे प्यारे नट्टू काका नहीं रहे)।”