किली पॉल के ‘भूल भुलैया-2’ के डांस वीडियो ने मचाया तहलका, कार्तिक आर्यन ने की तारिफ… देखे वीडियो

Bhool Bhulaiyaa 2 Viral Video : नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे वीडियो-फोटोज वायरल होते रहते है. तंजानिया के किली पॉल (Kili Paul) की भारत में भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. किली पॉल ने बॉलीवुड के सुपरहिट गानों पर लिप्सिंग और डांस वीडियोस बनाकर काफी कम समय में भारत में बड़ी मात्रा में फैन बना लिया है।
Bhool Bhulaiyaa 2 इससे पहले कुछ दिनों पहले भी किली पॉल ने कन्नड़ फिल्म ‘KGF-2’ के एक सीन की धमाकेदार एक्टिंग करके लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद अब किली एक नए वीडियो के साथ इंटरनेट पर हंगामा मचाने आए है.
यह भी पढ़े: प्यार में पागल युवक ने लड़की के घर में घुसकर किया प्रपोज, फिर कुछ देर बाद हो गई ऐसी हालत..
Bhool Bhulaiyaa 2 इस वीडियो में किली पॉल कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग मूवी ‘भूल भुलैया 2’ के टाइटल ट्रैक पर धांसू डांस मूव्स करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इस वीडियो को खुद कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिस पर कार्तिक और किली के चाहने वाले अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं।
यह भी पढ़े: VIRAL VIDEO :मुख्यमंत्री से 11 बरस के बच्चे ने कहा- हमें धन दौलत नहीं, बस शिक्षा दे दीजिए साहब..
हर बार की तरह इस बार भी किली पॉल की इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. वीडियो में आप उनके स्वैग को देख सकते हैं। पारंपरिक मैरून पोशाक में किली ‘भूल भुलैया 2’ के टाइटल ट्रैक पर जोरदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में किली ने कार्तिक आर्यन के हुक स्टेप को कॉपी करने की कोशिश की है।