सावधान रहिए Online बंटी बबली से-ऑनलाइन ठगी का शिकार आम जनता ही नहीं बल्कि अब मंत्री भी आ रहे इसकी गिरफ्त में, ताजा उद्हारण T S सिंह देव

RAIPUR :- इंटरनेट के आने से जहां लोगों का काम आसान हो गया है वही लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे है। हैरानी की बात यह है कि आम जनता तो ठगी का शिकार हुई रही है साथ ही साथ प्रशासनिक विभाग भी इससे प्रभावित हो रहे हैं छत्तीसगढ़ के वाणिज्य कर विभाग के बड़े अधिकारियों के मंत्री डीएसपी देव के नाम पर एक मैसेज भेजा गया और जब मामला खुला तो सिविल लाइन थाने में अनजान लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई आपको बता दें कि वाणिज्य कर के अधिकारीयो को सिहदेव का प्रोफाइल पिक्चर लगा हुआ.(online fraud from Bunty Babli)
अमेजॉन गिफ्ट कार्ड मैसेज किया गया एक पल के लिए अधिकारियों प्रकार के मंत्री खुद उन्हें मैसेज कर रहे हैं और अधिकारी भी जवाब देते हैं और जब वसूली करने की कोशिश की गई तब अधिकारियों को संदेह हुआ, स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क किया गया तो पता चला कि ऐसा कोई भी मैसेज श्री देव की तरफ से नहीं भेजा गया है स्वास्थ्य मंत्री को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की आपको बता दें कि मंत्री के नाम पर मैसेज वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त हेमंत सिन्हा वाणिज्य कर उपायुक्त तरुण किरण राज्य कर अधिकारी नरेश हुरा के पास भेजा गया इन सब के पीछे कौन है इसका पता लगाने में पुलिस और साइबर सेल जुटी हुई है.
छत्तीसगढ़ के वाणिज्य कर विभाग के बड़े अधिकारियों को मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम पर एक मैसेज भेजा गया। इस मैसेज में अमेजॉन गिफ्ट कार्ड के नाम पर ठगी की कोशिश की गई। मामला खुला तो अब रायपुर के सिविल लाइन थाने में अनजान ठगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
खबर है कि मोबाइल नंबर 7976620188 और 8369687927 से वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को एक मैसेज भेजा गया। इस नंबर के वॉट्सऐप पर मंत्री सिंहदेव की प्रोफाइल पिक्चर लगाई गई । नंबर पर इंट्रोडक्शन भी मिस्टर टीएस सिंहदेव के तौर पर लिखा गया। जब अफसरों के पास इस नंबर से मैसेज गया तो वे हड़बड़ा गए। उन्हें लगा मंत्री खुद उन्हें मैसेज कर रहे हैं, अधिकारी भी जवाब देते रहे.
इन अनजान फोन नंबरों से जब अधिकारियों को अमेजॉन गिफ्ट कार्ड के नाम पर मैसेज भेज कर वसूली करने की कोशिश की गई, तब अधिकारियों को लगा कि इस नंबर के पीछे कोई ठग हो सकता है । मंत्री के कार्यालय से अधिकारियों ने संपर्क किया तो पता चला कि मंत्री की तरफ से ऐसा कोई मैसेज भेजा नहीं गया है। ना ही यह नंबर मंत्री टीएस सिंहदेव इस्तेमाल करते हैं। सिंहदेव को भी इस बात की खबर लगी तो उन्होंने फौरन अपने कर्मचारी को भेजकर मामले की शिकायत पुलिस से करवाई है.

मंत्री के नाम पर मैसेज वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त हेमंत सिन्हा, वाणिज्य कर उपायुक्त तरुण किरण, राज्य कर अधिकारी नरेश हुर्रा के पास मैसेज भेजा गया। माना जा रहा है कि मंत्री के नाम पर और भी नंबरों पर मैसेज गए होंगे। इसके पीछे कौन है, इसका पता अब पुलिस और साइबर सेल लगाने में जुटी है.(online fraud from Bunty Babli)