रायपुर ब्रेकिंग: कुम्हारी के पास स्थित अकोला गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या ,जाने पूरा मामला
4 people murdered कुम्हारी के पास स्थित गांव अकोला में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है।इसमें पति पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और उसकी जांच करने में लगी है।चारों लाशें जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है।
READ ALSO-CG BREKING: मिडिल स्कूल के छात्रों ने उठाया मध्याह्न भोजन का मुद्दा, अभी खत्म नहीं हुआ विवाद
4 people murderedसूत्रों के मुताबिक घटना रात्रि देर रात की बताई जाती है।पूरा परिवार रात 11:00 बजे तक जग रहा था।उसके बाद सुबह होने पर यह घटना दिखाई दी है।प्रारंभिक जांच में पुलिस को आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। डॉग स्क्वाड घटना की जांच कर रहा है।पुलिस को उम्मीद है कि हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएंगे।
READ ALSO-BREKING: आमिर खान के क्रप्टो वालेट से 14.53 करोड़ जब्त, ठगी से जुड़ा है ये मामला
ग्राम कपसदा अकोला रोड पुनाराम टंडन की बाड़ी में पिछले 12 वर्ष से भोलानाथ यादव पिता राजभो यादव उम्र 34 वर्ष सकिन ग्राम देरगा सिंधी कला जिला बालंगीर ओड़ीसा हाल पूना राम टंडन बड़ी कस्पदा, पत्नी नैला यादव पति भोलानाथ यादव उम्र 30 वर्ष , लड़का परमद यादव पिता भोलानाथ यादव उम्र 12 वर्ष, लड़की मुक्ता यादव पिता भोलानाथ यादव उम्र 07 वर्ष के साथ बाड़ी में अपने परिवार के साथ रहकर काम करता था जिसकी 28/9/2022 29/9/2022 की दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है।
कुम्हारी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
- पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या से मचा हड़कंप
- दुर्ग एसपी मौके पर पहुंच रहे
- कुम्हारी के पास अकोला गांव की घटना
- पुलिस कर रही मौके की जांच
- थोड़ी देर में क्लियर हो पाएगा पूरा घटनाक्रम
- आखिर हत्या किसने की
- इन सवालों के जवाब जल्द मिलेंगे
- कुम्हारी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है