मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के आईटीआई कॉलेज MMS कांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल यादव गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है, बावजूद इसके किसी के मोबाइल से MMS नहीं है. अब आरोपियों के फोन से रिकवर करने में पुलिस जुट गई है. जिससे डिलीट हुई फोटो वीडियो वापस आ सके.
READ MORE- BREKING NEWS: हॉस्टल में MMS कांड, बाथरूम की खिड़की से बनाया लड़कियों का नहाते हुए Video
मुख्य आरोपी राहुल यादव ने अशोका गार्डन पुलिस को बताया कि उसने वीडियो नहीं बनाया है. कुछ फोटो थे उन्हें डिलीट कर दिया है. आरोपी के मोबाइल से वीडियो और डाटा रिकवरी कर करने की कोशिश पुलिस कर रही है. गोविंदपुरा ITI की एक छात्रा को आरोपियों ने MMS के माध्यम से ब्लैकमेल किया था.
READ MORE- BREKING NEWS: हॉस्टल में MMS कांड, बाथरूम की खिड़की से बनाया लड़कियों का नहाते हुए Video
पुलिस ने मामले में 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुशबू ठाकुर के मोबाइल में ब्लैकमेलिंग के पैसे ट्रांसफर किए गए थे. गिरफ्तार आरोपी को MMS की कोई जानकारी नहीं है. आरोपियों के पास से MMS नहीं मिलने से पुलिस को केस सुलझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
बता दें कि 17 सितंबर को ITI कॉलेज में विश्वकर्मा जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां कपड़ा चेंज करने के दौरान पूर्व छात्र अयान, खुशबू ठाकुर और राहुल यादव ने छात्रा का MMS वीडियो बना लिया. इसके बाद उसको ब्लैकमेल करने लगे. पुलिस ने तीनों पूर्व छात्रों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. तीनों आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं.