CG BREAKING: राजधानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 1 रशियन समेत 3 लड़कियां गिरफ्तार, दलालों की तलाश में पुलिस…

रायपुर : राजधानी रायपुर में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश पुलिस ने किया है, जहां 1 रशियन सहित 3 युवतियों को वीडब्लू कैनियन होटल से गिरफ़्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि एक ब्रोकर द्वारा देह व्यापार के लिए बाहर से 3 लड़कियाँ बुलाया गया है। अग्रसेन धाम मोड़ स्थित वी डब्ल्यू कैन्यान होटल में रुकाया गया है। पुलिस ने सूचना के आधार जाने पर वी डब्ल्यू कैन्यान होटल में जाकर चेक किया। चेकिंग के दौरान अलग-अलग कमरों में 3 महिलायें जिनमें से 1 महिला उज्बेकिस्तान (रशियन) और 02 महिला पंजाब की रहने वाली हैं। महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि एक दलाल द्वारा उन्हें होटल में बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था l (3 girls including 1 Russian arrested)
READ ALSO-CG NEWS: रोशन साहू बने जिला साहू संघ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव”
जिस पर आरोपी दलाल टिकरापारा निवासी धरम उर्फ़ राहुल के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध दर्ज किया गया है l आरोपी दलाल फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही हैं। वहीं वी डब्ल्यू कैन्यान (V W Canyon) होटल के मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है। उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा हाल ही में जारी किये गये आदेश का पालन करते हुए महिलाओं के विरूद्ध कार्यवाही नही की गई है तथा महिलाओं को साक्ष्य सूची में शामिल कर उनका बयान लिया जा रहा है। (3 girls including 1 Russian arrested)
READ ALSO-CG NEWS: रोशन साहू बने जिला साहू संघ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव”
- बलौदाबाजार में गांजा-शराब बिकने वाले अड्डे पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त…
- सुकमा में 45 लाख का गांजा बरामद, पुल के नीचे छिपाकर रखी गई थी खेप…
- रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…
- सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने कोयल की बलि, दहशत में बच्चे…
- रायपुर लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद: भगवान गणेश की प्रतिमा पर आपत्ति, अश्लील डांस के आरोप में समिति संचालक पर FIR दर्ज…