21 प्रकरणों में 340.970 Kg जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा को निको जायसवाल कंपनी सांकरा रायपुर में नष्टीकरण
गरियाबंद पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के द्वारा गांजा नष्टीकरण के संबंध में निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम कांबले के द्वारा डीसीबी/डीसीआरबी प्रभारी सउनि टुकनलाल नवरत्न को नामांकित कर जिले के कुल 21 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थ गांजा के कुल 340.970 कि. ग्रा. मात्रा को नारकोटिक डिस्पोजल केन्द्र निको जायसवाल कंपनी सांकरा रायपुर में नष्टीकरण हेतु भेजा गया ।(Legal action of intoxicant ganja)
ड्रग्स डिस्पोजल समिति के समक्ष गरियाबंद जिले से थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद के 06 प्रकरण, थाना मैनपुर के 11 प्रकरण, थाना राजिम के 01, थाना फिंगेश्वर के 01, थाना देवभोग के 02 प्रकरण कुल 21 प्रकरण में कुल 340.970 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा का विधि पूर्वक कार्यवाही करते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नारकोटिक्स डिस्पोजल केन्द्र निको जायसवाल कंपनी सांकरा रायपुर में नष्टीकरण किया गया।(Legal action of intoxicant ganja)