छत्तीसगढ़-पति ने अपनी पत्नी से पूछा तुम किससे इतना बात करती हो फोन पर,पत्नी बोली ऐसा बोलोगे तो-आज मार डालूंगी,पेट्रोल डालकर लगा दी आग

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्नी ने अपने ही पति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। घटना में पति बुरी तरह घायल हुआ है। बताया गया है कि महिला हमेशा फोन पर किसी से बात किया करती थी। इस पर उसके पति ने पूछ लिया था कि तुम किससे बात करती हो, इसी बात को लेकर महिला नाराज हो गई और उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.(Husband asked his wife)
डोड़काचौरा निवासी राम गोस्वामी(45) ने 2012 में पत्नी के खत्म होने के बाद दूसरी शादी बिरसमनी बाई(32) से की थी। राम को दूसरी शादी से भी 2 बच्चे हैं, वहीं उसकी पहली पत्नी से भी 2 बच्चे हैं। कहा जा रहा है कि बिरसमनी बाई आए दिन किसी से फोन पर बात करती थी। इसी बात से राम गोस्वामी नाराज रहता था.(Husband asked his wife)
पत्नी बोली-आज मार डालूंगी
इस बीच 21 जुलाई को भी महिला सुबह के वक्त किसी से बात कर रही थी। बच्चे भी घर पर थे। उसी दौरान राम ने ये देख लिया, तब उसने फिर यही पूछा कि तुम हमेशा किस से बात करती रहती हो। ये सुनते ही महिला नाराज हो गई और बोली की आज मैं तुमको मार डालूंगी। इसके बाद उसने राम की पहली पत्नी के बेटियों को कमरे में बंद कर दिया। फिर पेट्रोल निकालकर राम के ऊपर डाल दिया और माचिस से आग लगा दी.
read also-लड़की और लड़का यूनिफॉर्म में कर रहे थे kiss, शर्मिंदा होकर प्रशासन ने किया सस्पेंड विडीओ वायरल
घटना के वक्त राम के बेटी कमरे से ही ये सब देख रही थी। वारदात को अंजाम देकर महिला दूसरे कमरे में चले गई थी। पीड़ित ने किसी प्रकार से जलते हुए हालत में ही दरवाजा खोला, तब उसकी बेटी कमरे से निकली। इसके बाद आस-पास के लोगों की मदद से राम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। घटना की शाम को ही राम की बेटी ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। जिसके बाद आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.