जिला रायपुर के गुढ़ियारी सतनामी पारा में स्थित जय सतनाम व्यायाम साला छत्तीसगढ़ प्रदेश का एकमात्र वेटलिफ्टिंग का सेंटर है जहां सभी बच्चों को निशुल्क वेटलिफ्टिंग खेल का प्रशिक्षण दिया जाता है इस व्यायाम शाला में लगभग 55 से 60 बच्चे अपना नियमित अभ्यास करते हैं व्यायाम शाला में लगभग 25 से 30 राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ी शामिल है। इस व्यायाम शाला को प्रदेश के प्रथम अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर श्री रुस्तम सारंग एवं
आजय दीप सारंग के साथ मिलकर उनके पिता जी वीर हनुमान सिंह अवॉर्डी श्री बुधराम सारंग के मार्गदर्शन में संचालन किया जाता है। बड़े ही हर्ष का विषय है की दिनांक 9 अगस्त 2021 से 12 अगस्त 2021 तक पटियाला पंजाब में संपन्न हुई सीनियर जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग टीम की ओर से रायपुर जय सतनाम व्यायाम शाला के 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमे 7 खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक सभी सतनामी समाज के है और श्री करण लहरें ने 55 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक एवं इनके छोटे भाई सुभाष लहरें ने 67 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया। इस प्रतियोगिता में टीम के प्रशिक्षक श्री अजय दीप सारंग के साथ विजय महेश्वरी कोमल माहेश्वरी
राजा भारती भावेश सारंग
हंसराज मार्कण्डेय लक्की मरकाम शामिल थे।