नवापारा राजिम।प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतू जारी कार्यो के क्रम में रविवार 12 सितंबर को होटल एमराल्ड भाठागांव चौक के आगे रायपुर में महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि “नारी शक्ति शिखर अलंकरण समारोह”के शीर्षक से हो रहे इस आयोजन में राजधानी व आसपास के क्षेत्रों से 100 महिलाओं का सम्मान किया जायेगा।सम्मानित की जा रही महिलाओं का चयन खेल, शिक्षा,व्यवसाय,उद्योग,पुलिस,
पत्रकारिता,वकालत,संगीत,कला, एंकरिंग,चिकित्सा सहित विविध क्षेत्रों से किया गया है।उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा विगत 10 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा था।लेकिन कोरोना महामारी के कारण विगत 2 वर्षों से यह आयोजन संभव नही हो पाया और सम्मान ऑनलाइन प्रेषित किये गये थे।इस वर्ष पुनः आरम्भ किये जा रहे इस कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों में सफल महिलाएं अपनी सफलता के संघर्षों व अनुभवों को शेयर करेगी।इस हेतु “जब मैं सफल हुई”शीर्षक से एक विशेष सत्र भी रखा गया है।इस कार्यक्रम का आयोजन जीवन व समाज के प्रत्येक क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं का उत्साहवर्धन करना है।आयोजन के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं देशभक्ति से परिपूर्ण साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी रखी गई है।वक्ता मंच द्वारा राजधानी के समस्त प्रबुद्धजनों को इस अवसर पर आमंत्रित किया जा रहा है।