BREAKING :- सड़क खराब होने से पलट रहे ट्रैक्टर पतंरगी नदी के पास बीच सडक मे फंसा है ट्रेक्टर टुकुडांड से शांतिनगर तक जर्जर सडक पर चलने मजबुर गन्ना किसान आक्रोशित होकर कर दिए चककाजाम……..

प्रतापपुर /किसानों की माने तो ट्रैक्टर पलटने के पीछे का कारण सड़क खराब होना है। राजपुर से प्रतापपुर के 15 से अधिक ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर होने के कारण किसानों को गन्ना कारखाने में आने-जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। इसे लेकर किसानों ने ज्ञापन भी सौंपा। किसानों को कहना है कि कारखाना में गन्ना बिक्री हेतु यातायात में आ रही भारी कठिनाइयों को लेकर वे काफी परेशान हैं।
।सड़क की अत्यन्त खराब स्थिति के कारण गन्ने से लदे ट्रक, ट्रैक्टर, पिकप अन्य वाहन रोड पर ही पलट रहे हैं। इससे जानमाल की भी हानि हो सकती है। ऐसे मे किसानों की इस समस्याओं को समझने कोई तैयार नही है कहने को तो मंत्री डाक्टर प्रेमसाय सिह टेकाम के कहने पर कारखाना से जेसीबी भेजा गया था लेकिन वो भी खानापूर्ति कर वापस चल गया और समस्या जस की तस पडी हुई है किसानों को अपना उत्पादन कारखाने तक पहुंचाने के लिए कड़ी मश-त करनी पड़ रही है। किसान अपने फसल को लेकर कई बार ट्रैक्टर ट्राली सहित पटल जाते हैं। गन्ना किसानो की मांग है की इस सडक का सुधार शीघ्र किया जाऐगा इस सबंध मे एस डी एम प्रतापपुर सुश्री नेताम ने कहा की मुझे सुचना मिला है मै तहसीलदार को भेजी हु विभागीय समीक्षा कर ठीक ढंग से मरम्मत कराती हु