Covid-19 India LIVE: देश में संक्रमण के 3.29 लाख नए मामले, पिछले 24 घंटों में 3,876 लोगों की मौत

देश में पिछले दो दिनों से कोविड के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है. हालांकि नए केस की संख्या अब भी 3 लाख से ज्यादा है और वीकेंड में कम सैंपल की जांच भी इसकी वजह है. देश में सबसे ज्यादा नए मामले कर्नाटक में 39,305 केस और 596 मौतें दर्ज की गई. नए मामलों में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है. महाराष्ट्र में सोमवार को 37,236 नए मामले और 549 लोगों की मौत रिपोर्ट हुईं. इसके बाद केरल में 27,487 नए मामले आए. भारत में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति के बीच विदेशों से लगातार मदद जारी है.
केंद्र सरकार ने कल बताया कि 6,738 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर, 3,856 ऑक्सीजन सिलेंडर, 16 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, 4,668 वेंटिलेटर/बाई पीएपी/सी पीएपी और 3 लाख से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन भारत को विदेशी सहायता के रूप में मिले हैं. ये मेडिकल सामान सभी राज्यों में जरूरत के मुताबिक भेजे जा रही हैं. वहीं भारत में अब तक 17.27 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसमें 3.72 लाख से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.