
गोलू मरकाम नारायणपुर/ छोटेडोंगर मामला छोटेडोंगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटेडोंगर के कलिटिकरा का है जहां एक ग्रामीण ने गुरुवार लगभग 12 बजे आम के पेड़ पर लटकर खुदकुशी कर ली ।परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृतक खुरचंद पात्र उम्र50 वर्ष पिता स्व गोवरधन पात्र निवासी छोटेडोंगर कलिटिकरा नशे का आदी था नशे की हालत में घर के बगल में जाकर आम पेड़ की डगाल में लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसी बिच मृतक की पुत्री टिकेश्वरी शौच करने घर से बाहर निकली तो पिता को आम पेड़ पर लटकता हुआ देखकर अपनी मां चंपा बाई को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों व परिजनों द्वारा छोटेडोंगर थाने में घटना की सूचना देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा की कार्यवाही कर शव को एम्बुलेश की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया।