पशु चिकित्साऐ एवं कृत्रिम गृर्भाधान केंद्र प्रतापपुर का भवन जर्जर कभी भी हो सकता है हादसा

प्रतापपुर / मो. जिसान खान
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने खंडहर हो चुके भवनों से खतरा बना हुआ है। शहर में दर्जनों ऐसे खंडहर भवन हैं जो कई वर्ष पुराने हैं और अब यह इतने जर्जर हो चुके हैं कि कभी भी गिर सकते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है.
ऐसा ही एक भवन है पशु चिकित्सा एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र प्रतापपुर जानकारी के अनुसार यह बिल्डिंग वर्ष 2012-13 में 25 लाख के लागत से मंडी बोर्ड सुरजपुर द्वारा ठेकेदार के माध्यम से बनवाया गया था भवन केवल एक वर्ष ही सही सलामत थी निर्माण कार्य मे उपयोग मे लाई गए भवन कि सामग्रियों की गुणवत्ता सही नही होने से बरसात के दिनो मे सिपेज के कारण पानी हमेशा टपकता रहता है विभाग के पशु चिकित्सक शंभु पटेल बताते है की हम लोग अपने उच्च अधिकारियों को पत्र लिख चुके है लेकिन उप संचालक कोई ध्यान नही देते है भवन मे कई जगह दरार आ गया है दरवाजा खिडकी टुट फुट गया लगातार बारिश होने से भवन मे पुरा पानी भर जाता है अगर समय रहते प्रशासन इस ओर ध्यान नही दिया तो भविष्य मे गंभीर हादसा होने की संभावना नजर आ रही है.