
गौरला पेंड्रा मरवाही :- गौरेला स्थित माधव राव सप्रे महाविद्यालय में अब 25.72 लाख की लागत से स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा। साथ ही इस महाविद्यालय के सामने से बाईपास रोड तक 24.64 लाख की लागत से सीसी रोड का भी निर्माण किया जाएगा। जिसका विधिवत भूमि पूजन गुरुवार को गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष गंगोत्री राठौर द्वारा पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
See Also: प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए आवेदन 29 मार्च तक आमंत्रित

गौरेला नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 अंतर्गत आने वाले इस महाविद्यालय में स्टेडियम एवं बाईपास रोड तक सीसी रोड की बहुप्रतीक्षित मांग थी। अधोसंरचना मद में राशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया तथा विशेष प्रयास के लिए प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल का नगर पंचायत अध्यक्ष गंगोत्री राठौर एवं पार्षदों तथा वार्ड वासियों ने आभार माना है। ज्ञात है कि अधोसंरचना मद से होने वाले स्टेडियम निर्माण के लिए शासन ने 25.72 लाख एवं सीसी रोड के लिए 24.64 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किया है। उक्त कार्यों का भूमि पूजन गुरुवार को किया गया। बता दें कि यह बहुप्रतीक्षित मांग आवागमन वा खेल सुविधाओं को बढ़ाने हेतु अत्यंत आवश्यक थी। जिसके निर्माण से छात्र-छात्राओं व आम जनों को राहत मिलेगा।
See Also:BIG BREAKING: ख़ुशख़बरी ! 1 अप्रैल से बेरोजगारों को मिलेगा 2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विष्णु प्रसाद यादव, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के.आर. साहू, उप अभियंता स्वप्निल मिश्रा, पार्षद शिव रोहणी, नीलेश साहू, मोनू तिवारी, गोवर्धन राठौर “खुल्लू”, शंकर कंवर एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।