
नेहरू युवा केंद्र, रायपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ योग आयोग ने अष्टम अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2022 का कार्यक्रम दुद्धाधरी मठ में 300 से अधिक युवाओं के साथ मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत डॉ रामसुंदर दस जी, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग एवं विशिष्ट अतिथि प्रमोद दुबे जी, सभापति, नगरपालिक निगम, रायपुर उपस्थित रहे.(oga practice is very important)

इस वर्ष योग कार्यक्रम की थीम मानवता के लिए योग राखी गयी थी। यह कार्यक्रम स्वास्थ एवं योग के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए गया था साथ ही कोरोना काल एवं विश्व में फैली अशांति के लिए यह थीम राखी गयी। योग के कार्यक्रम में सामान्य योग प्रोटोकॉल के तहत युवाओं को विभिन्न आसनों के गुर सिखाये गए। यह कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक एवं सरकारी विद्यालयों के युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में भूपेंद्र पांडेय, संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग, अर्पित तिवारी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, रायपुर, छग के आलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे.(oga practice is very important)

read also-28 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल,शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल,यहाँ देखें