जिला प्रशासन के कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने कि अपील

प्रतापपुर /जनपद पंचायत प्रतापपुर में कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण करने का महा अभियान चलाने के लिए बैठक आहूत कि गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव ने बैठक में शामिल सभी आमजनों, पत्रकारों , समाज प्रमुखों जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से दस दिसंबर से लेकर ग्यारह दिसंबर तक चलने वाले टीकाकरण के इस महा अभियान को सफल बनाने कि अपील की उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी निरंतर नये नये रूप ले रही है इससे बचाव हेतु हमेशा सजग रहें एवं कोरोना को हराने के लिए सब से जरूरी उपाय टीकाकरण ही है हम सभी को जरूरी सावधानियां बरतें की आवश्यकता है बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश श्रेष्ठ, जनपद पंचायत सीईओ मो. निजामुद्दीन, एवं बीडीसी कमलेश राजवाड़े, श्रीमती सुमित्रा मार्को, कृष्णा सिंह,पूनम सांडिल्य,कांति नाथ तथा पत्रकार व बड़ी संख्या में आम जन मौजूद रहे।