छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
66 वर्ष का दूल्हा और 50 वर्ष की दुल्हन प्रतापपुर कोर्ट हुई कोर्ट मैरिज युवा अधिवक्ता विक्रमादित्य गुप्ता के पहल पर शादी संपन्न,……

प्रतापपुर / प्यार जवानी में ही हो सकता है और बुढ़ापे में नहीं. ये धारणा एक नवविवाहित जोड़े ने तोड़कर रख दी है. आप भले यकीन करें या न करें, लेकिन यह सच है कि 66 साल के दूल्हे और 50 साल की दुल्हन ने शादी कर के सबको चौका दिया है.
ये शादी प्रतापपुर के सिविल कोर्ट के सपथ आयुक्त के समक्ष हुवा है . जहां 66 साल के रामप्रसाद ग्राम दुपी विकासखंड राजपुर और 50 साल की मानकुंवर ग्राम सरभोका बैकुंठपुर को एक दूसरे से प्यार हो गया. इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. और पहुंच गए प्रतापपुर सिवील कोर्ट जहाँ युवा अधिवक्ता विक्रमादित्य गुप्ता समय नियमानुसार कोर्ट मेरिज कराया दोनो साथ जीने मरने की कसम खाकर साथ रहने का फैसला लिए है