छत्तीसगढ़ की पहली बॉयोपिक फ़िल्म”द जोगी” हुआ मुहुर्त, जल्द शुरू होगी शूटिंग
छत्तीसगढ़ी फिल्म “जोहार छत्तीसगढ़” के अपार सफलता के बाद अब निर्देशक एवं नायक देवेन्द्र जांगड़े छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय नेता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजित जोगी के जीवन पर आधारित फिल्म “द जोगी” बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री स्व.अजित जोगी के जीवन पर आधारित फिल्म “द जोगी” बन रहा है। जिसका मुहूर्त का कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम की शुरुवात स्व.जोगी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया गया।
यह फ़िल्म अमित जोगी के मार्गदर्शन में राजश्री सिनेमा के बैनर तले बन रही है जिसके निर्माता मनोज खरे एवं अरविंद कुर्रे है,और संगीतकार हेमलाल चतुर्वेदी है, इस फ़िल्म के गाने में बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण और ऋतु पाठक ने अपनी आवाज दी है.
बता दें यह फिल्म छत्तीसगढ़ में किसी राजनेता पर बनने वाली पहली फिल्म है। इस फिल्म में जोगी जी के जीवन से जुड़े उन अनदेखे और अनसुने पहलुओं को गंभीरता और स्थिरता से चित्रित किया जाएगा जिनसे शायद आप अनभिज्ञ है।
बायोपिक फिल्म “द जोगी” एक प्रेरणास्रोत में स्व. अजित जोगी के जीवन से जुड़ी उन तमाम संघर्षों को देखने मिलेगा, जिसे उन्होंने पार करते हुए IPS, IAS फिर एक लोकप्रिय और जन जन के दिल में बसने वाले नेता का कठिन सफर तय किया। नया राज्य बनने के बाद चुनौतियों को उन्होंने अपने सूझबूझ से कैसे सामना किया और बिखरे प्रदेश को कैसे गूथा। इन सभी विषयों पर केन्द्रित कर इस फिल्म के जरिए लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
इस मुहूर्त कार्यक्रम में अमित जोगी, ऋचा जोगी, विधायक रेनु जोगी , प्रदीप साहू, नीलेश , महेश देवांगन, अजय पॉल निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े , निर्माता मनोज खरे एवं अरविन्द कुर्रे,म्यूजिक डायरेक्टर हेमलाल चतुर्वेदी,नफिल्म संचालक दीपक मिरी और छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्रीज के दिग्गज कलाकार लोग उपस्थित रहे