किसानों के साथ ही सर्वहारा वर्ग के पोषक लोगों को पोषित करती है मंडी में कार्यरत माता-: विजय मोटवानी
किसानों के साथ ही सर्वहारा वर्ग के पोषक लोगों को पोषित करती है मंडी में कार्यरत माता-: विजय मोटवानी
हम सभी महिलाओं के लिए कठिन मानवीय श्रम के प्रतिक मातृशक्ति है प्रेरणास्रोत -: प्राची सोनी
धमतरी -: शहर के नई कृषि उपज मंडी में धान बेचने के लिए आने वाले किसानों को सेवा देकर अपना जीवन यापन करने रोज एकत्रित होते हैं प्रतिदिन की तरह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन भी जब उक्त मंडी स्थल मे पहुंचे तो उन्हें बिल्कुल भी नहीं मालूम था कि आज महिलाओं के नाम से कोई दिवस होता है समाज के यह महत्वपूर्ण तबके जब हर विपरीत परिस्थितियों का सामना कर दूसरों को खुशी देने के लिए अपने श्रम की साधना कर किसानों की धान की उपज को बेचने का माध्यम बनते हैं , ऐसी 101 मातृ शक्तियों का सम्मान करने के लिए निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी, पार्षद प्राची सोनी, कुलेश सोनी, पिंटू यादव, मोहन सोनी पहुंचे हुए थे सम्मान पाकर वे काफी अभिभूत नजर आए गौरतलब है कि शहर के उक्त संवेदनशील लोगों के द्वारा साड़ी श्रीफल तथा श्रृंगार सामग्री देकर उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि समाज इनका सदैव ऋणी रहेगा विशेषकर महिला दिवस के अवसर पर यह मातृशक्तियां लोगों के उपज को सहेज कर मेहनत का वाजिब दाम पाने के लिए प्रेरित कर सहयोग माटी पुत्र किसानों को करती है, उक्त अवसर पर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि समाज का पोशाक वर्ग को सेवा देने वाले मात्र शक्तियां का सम्मान किया जाना कृषि व किसानों को प्रोत्साहित करने वाला है। विजय मोटवानी ने बताया कि समाज के लिए आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्तित्व ही वर्तमान समय में अर्थव्यवस्था को मजबूत प्रदान करने की मांग है जिसमें किसानों द्वारा अपनी उपज को लेकर विशेषकर ग्रीष्मकालीन फसल में मंडी जब आते हैं तो उनको सेवा देने वाली मातृशक्ति द्वारा किया जाने वाला कार्य समाज में उन्हें उत्कृष्ट स्थान प्रदान करता है । प्राची सोनी ने बताया कि मंडी में कार्यरत महिला लोग अपने साथ-साथ दूसरों की आजीविका का एक पवित्र कार्य कर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाती है जो वंदनीय है।
श्यामताराई की खेतीयर महिलाओं का भी सम्मन हुआ जिसमें जिसमें रपदमणी साहू लाता साहू हेमलता साहू राजकुमारी साहू फूलकुवर रूखमणी सोभनी यादव चित्ररेखा साहू अनिता साहू सुखबति साहू कमला सिन्हा चमारिन बाईं पार्बती सिन्हा कांति यादव सुरुज बाईं सांता बाईं शिवकुमारी सावित्री बाई तमेश्वरी यादव उतरा साहू सलेन्द्री बाईं कुसुम यादव मीना बाई,कविता साहू,संतोषी यादव,मिना साहू,रजनी साहू,नीलू साहू,सिमा यादव,गयात्री मारकंडे,ममता सोनबेर,रानू साहू,मिना यादव,अनिता यादव,रामशिला साहू,मोनिका सोनवानी,सारिका साहू, सहित अनेक महिलाएं शामिल रही