क्राइमछत्तीसगढ़

👉थोक सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा सा0 पिथौरा के घर डकैती करने की नियत से आये 05 आरोपी गिरफ्तार… घटना का मास्टर माइंड निकला व्यवसायी का पारिवारिक रिश्तेदार

पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा विगत दिनो पिथौरा क्षेत्रांतर्गत में हुये डकैती के प्रयास के मद्देनजर व आगामी दीपावली पर्व को देखते हुये जिले में किसी प्रकार का अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिले के समस्त अनु0अधिकारी (पुलिस), थाना/चैकी प्रभारियो एवं जिला सायबर सेल की टीम को क्षेत्र में लगातार सघन गस्त/पेट्रोलिंग कर शांति व्यवस्था बनायें रखे व पेशवर अपराधियो पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत् थाना प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सघन गस्त/पेट्रोलिंग कर अपराधियों की पतासाजी एवं बाहर से आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखकर मुखबिरों को सजग किया गया था। इसी बीच दिनांक 05.11.2020 रात्रि में पुलिस अधीक्षक महासमुंद को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सिल्वर कलर स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक TS 09UC7918 पिथौरा में गुरूद्वारा के पास मेन रोड़ किनारे संदिग्ध हालत में खड़ी है, बाहरी कार लग रही है तथा कार में चार-पांच व्यक्ति बैठे है, मुह में नकाब बाधे हुये है, काफी संदिग्ध लग रह है, कार से अंदर-बाहर हो रहे है। उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेकर थाना पिथौरा को सूचना शीघ्र तस्दीक करने निर्देशित किया गया। जिसके तहत् थाना पिथौरा स्टाॅप द्वारा मौके पर पहुचकर, घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को चेक कर वाहन में बैंठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम बंशीराम उर्फ करन पिता तेजराम जी खरखाटे उम्र 23 वर्ष सा0 मोहंजरी वार्ड नं0 19 थाना लांजी जिला बालाघाट म0प्र0, ऋषभ सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 25 वर्ष सा. पावर हाउस जलेबी चैक कम्प 01 सड़क नं0 18 भिलाई, गुफरान अली पिता किसमत अली उम्र 20 सा. पावर हाउस जलेबी चैक कम्प 01 सड़क नं0 18 भिलाई का निवासी होना बतायें तथा अपने उपस्थिति का सही-सही जवाब नही दियें। जिससे पुलिस टीम को मौके पर पकड़े गये संदेहियों से संतोषप्रद जवाब नही मिलने से थाना लाया गया। थाना लाकर सायबर सेल एवं थाना पिथौरा की टीम द्वारा संदेहियों से पृथक-पृथक कर बारिकी से पूछताछ किया गया। पुलिस की पूछताछ में अंततः आरोपी टीक नही सकंे और आरोपी बंशीराम उर्फ करन एवं ऋषभ सिंह ने बताया की पूर्व योजना अनुसार प्रकरण के आरोपी गुरूतेज सिंह सा0 बोरियाकला रायपुर द्वारा बताया गया था कि पिथौरा के एक थोक सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा के घर करोड़ो रूपये नगदी की सूचना पर व्यवसायी के घर डकैती करने की नियत से पिथौरा आना बताया तथा उक्त व्यवसायी के घर करोड़ो रूपया नगदी होने की जानकारी देने की बात आरोपी गोपाल सिन्हा पिता जगतराम सिन्हा उम्र 52 वर्ष सा0 अट्ठारागुडी पिथौरा एवं आरोपी नमन साहू पिता हरिलाल साहू उम्र 47 वर्ष सा0 कलमीदादर थाना तेन्दूकोना जिला महासमुंद हाल हाउसिंग बोर्ड बोरियाकला रायपुर थाना भुजगाहन जिला रायपुर द्वारा दिया जाना बताया कि आरोपी बंशीराम उर्फ करन सिंह के निशानदेही पर आरोपी नमन साहू, गोपाल सिन्हा का पता तलाश कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपी नमन साहू एवं गोपाल सिन्हा द्वारा एक-दूसरे को जानना पहचाना बताया गया एवं आरोपी गोपाल सिन्हा द्वारा आरोपी नमन साहू को सब्जी व्यवसायी बहुर सिंग सिन्हा के घर करोड़ो रूपये नगदी होने की जानकारी देना बताकर आरोपी नमन साहू को सब्जी व्यवसायी के घर डकैती डालने, साथी तैयार करने बताया गया। आरोपी नमन साहू, सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा के घर डकैती डालने आरोपी गुरूतेज सिंह सा0 बोरियाकला रायपुर निवासी को डकैती डालने व्यक्ति तैयार करने कहा गया। जिसके तहत् आरोपी गुरूतेज सिंह द्वारा सब्जी व्यवसायी बहुर सिंग सिन्हा के घर डकैती डालने आरोपी ऋषभ सिंह, गुफरान अली, बंशीराम उर्फ करन को तैयार करना बताया गया तथा आरोपी गुरूतेज सिंह द्वारा ट्रिपी कार प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी से एक स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक TS 09UC7918 किराय कर दिनांक घटना 05.11.2020 के तीन दिन पूर्व सब्जी व्यापारी के घर आरोपी बंशीराम उर्फ करन, ऋषभ सिंह, गुरूतेज सिंह को आरोपी गोपाल सिन्हा द्वारा पिथौरा बुलाकर सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह का घर दिखाना, रैकी करना बताया गया तथा उपरोक्त सभी आरोपी एक साथ मिलकर थोक सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा सा0 पिथौरा के घर डकैती डालने की योजना तैयार करना बताया। आरोपीगण पूर्व सुनियोजित योजना अनुसार आयुध हत्यारो के साथ सुसज्जीत होकर सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा के घर करोड़ो रूपया नगदी मिलने की उम्मीद पर डकैती की अपराध करने हेतु पिथौरा आना स्वीकार किये। आरोपी गोपाल सिंह सिन्हा सा0 अट्ठारागुडी जो सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा का साला है जो रिस्तेदार होने के वजह से बहुर सिंह सिन्हा के बारे में अंदरोनी जानकारी रखता था। जिसपर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 9 mm एवं 02 नग जिन्दा कारतूस, एक स्वीफ्ट डिजायर कार, 04 नग चाकू, 02 नग बांस का डंड़ा, 01 फोल्डिंग लोहे का राड़, 01 नकली रिवाल्वर, रस्सी, जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना पिथौरा के अप0क्र0 275/20 धारा 399,402 ताहि0 एवं 25 आम्र्स एक्ट कायम कर कार्यवाही की जा रही है। थाना पिथौरा पुलिस एवं सायबर सेल टीम के लिए निश्चित ही यह एक बड़ी उपलब्धी है। जिनकी सक्रिता से सब्जी व्यवसायी के घर घटना घटित होने के पूर्व की आरोपियों को धर-दबोचा गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अनु0अधिकारी(पु) पिथौरा पुप्लेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा केशव कोसले, सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, उनि0 नसीमुद्दीन खान, उनि0 मनोरथ जोशी, सउनि0 नवधाराम खाण्डेकर, प्रआर. प्रकाश नंद, मिनेश धु्रव, प्रवीण शुक्ला, कुबेर जायसवाल आर. कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, चम्पलेश ठाकुर, अजय जांगड़े, रवि यादव, शुभम पाण्डेय, शैलेष ठाकुर, लालाराम कुर्रे, मिहीर बिशी, जितेन्द्र धु्रव, रेश दिवान, भुनेश्वर ठाकुर एवं टीम द्वारा की गई।

*गिरफ्तार आरोपी-**01. बंशीराम उर्फ करन पिता तेजराम जी खरखाटे उम्र 23 वर्ष सा0 मोहंजरी वार्ड नं0 19 थाना लांजी जिला बालाघाट म0प्र0 (पलम्बर मिस्त्री)**02. ऋषभ सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 25 वर्ष सा. पावर हाउस जलेबी चैक कम्प 01 सड़क नं0 18 भिलाई (ड्राईवर)**03. गुफरान अली पिता किसमत अली उम्र 20 सा. पावर हाउस जलेबी चैक कम्प 01 सड़क नं0 18 भिलाई (पुराना क्लाथ विक्रेता)**04. गोपाल सिन्हा पिता जगतराम सिन्हा उम्र 52 वर्ष सा0 अट्ठारागुडी पिथौरा (पोल्ट्री व्यवसायी)**05. नमन साहू पिता हरिलाल साहू उम्र 47 वर्ष सा0 कलमीदादर थाना तेन्दूकोना जिला महासमुंद हाल हाउसिंग बोर्ड बोरियाकला रायपुर थाना भुजगाहन जिला रायपुर (मकान रिपेरिंग)**फरार आरोपी -**01. गुरूतेज सिंह पिता अमर सिंह गिल सा0 ई0डब्ल्यू0एस0 1687 ब्लाक 106 हाउसिंग बोर्ड कालोनी सदानी दरबार के पास बोरियाकला रायपुर।* *जप्त सामग्री -* *01. 01 नग पिस्टल 7.62 एवं 02 नग जिन्दा कारतूस।* *02. 01 नकली रिवाल्वर,**03 01 नग स्वीफ्ट डिजायर कार,**04. 04 नग चाकू,* *05. 02 नग बांस का डंड़ा, 01 नग फोल्डिंग लोहे का राड़ एवं रस्सी।*

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button