स्टिंग ऑपरेशन के बाद हुआ खुलासा, रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी, एक साथ दो पटवारी को किया निलंबित, इस हल्का नम्बर के है पटवारी।
सोनु साहु रायपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हो गई है कि शासकीय कर्मचारियों के द्वारा पैसे लिए बिना कोई काम नहीं किया जा रहा है। फाइलों पर पैसे का चक्का लगाकर आगे बढ़ाना आम बात हो गई है। शिकायतों और निलंबन की कार्रवाई के बाद भी शासकीय कर्मचारी बेखौफ होकर रिश्वत लेने जैसे अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है ऐसे ही एक साथ दो मामले राजधानी में देखने को मिले।
राजधानी रायपुर के भाटागांव हल्का नंबर 60 के पटवारी भाई लाल अनंत के ऊपर आरोप है कि उसके द्वारा जमीन नामांतरण के लिए 10 हजार रुपये और दस्तावेज ऑनलाइन करने के लिए 1000 रुपये वसूला गया।
डगनिया पटवारी हल्का नंबर 58 विजय कुमार साहू के द्वारा जमीन नामांतरण के लिए 10 हजार रुपये और दस्तावेज ऑनलाइन करने के लिए 1000रुपये वसूला गया है।
लगातार लोगों द्वारा दोनों ही पटवारी के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी इस पर निजी समाचार पत्र द्वारा स्टिंग ऑपरेशन करके दोनों ही पटवारियों का पर्दाफाश किया गया है इसके बाद रायपुर अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा आरोपी पटवारियों से जवाब तलब करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिस पर अनुविभागीय अधिकारि को जवाब नहीं मिलने पर उनके द्वारा भाटागांव पटवारी अनंत और डगनिया पटवारी विजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है।