छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपॉलिटिक्सबड़ी खबर
सोशल मीडिया में आम लोगों को जोड़ने ‘ज्वांइन सोशल मीडिया’ अभियान के तहत कांग्रेस ने जारी किया टोल फ्री नंबर और व्हाटसएप नंबर|
रायपुर – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ,सोशल मीडिया विभाग द्वारा Join Congress Social Media का अभियान का आज से आरंभ किया है। इस अवसर पर प्रदेश के प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी रुचिरा चतुर्वेदी, उपस्थित रहे।
प्रदेश के प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा, पिछले 6 सालों में भाजपा ने सोशल मीडिया के जरिये देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र पर लगातार हमले कर रहें हैं। बीजेपी के झूठ को हम सच के आंकड़े से जवाब देंगे। उनकी हिंसात्मक हथकंडे को अहिंसात्मक ढंग से मुकाबला करेंगे। बीजेपी के झूठ को सच से मारेंगे, हिंसा को अहिंसा से हराएंगे।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया में आम लोगों को जोड़ने ‘ज्वांइन सोशल मीडिया’ अभियान के तहत जारी किया टोल फ्री नंबर (1800 1200 00044)और व्हाटसएप नंबर(7574000525)