बॉलीवुड एवं साउथ रिपोर्टर मिथिलेश निषाद :- सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म सरिलेरु नीकेवरु एक बार फिर से सिनेमाघरों में 18 अक्टूबर को रिलीज होने को तैयार है ये एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसे अनिल रविपुड़ि ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फ़िल्म में सुपरस्टार महेश बाबू के अपोजीट रश्मिका मदन्ना है इसके साथ विजयशांति है जो 13 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही है जिसमें प्रकाश राज और राजेंद्र प्रसाद सपोर्टिंग रोल में है। फिल्म को अनिल सुंकरा , दिल राजू और महेश बाबु के अंडर बैनर्स एके एंटरटेनमेंट, श्री वेंकटेश्वरा क्रिएसंस और जी. महेश बाबु एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है इसका म्यूजिक देवी सिंह प्रसाद ने दिया है
इस फिल्म को पहले मकर संक्रांति के दिन 11 जनवरी के दिन रिलीज किया गया था फिल्म का बजट 100 करोड़ था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था
इस फिल्म के साथ एक दिलचस्प बात जुड़ी हुई है इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हुई पिछले साल कश्मीर में धारा 370 खत्म होने से पहले इस फिल्म की शूटिंग हो गयी थी