
रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति पोंगल लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी सीएम ने कहा कि सूर्य को अन्न धन का दाता और समस्त ऊर्जा का आधार माना गया उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की भारत में सूर्य से दक्षियाण से उत्तररायण होकर मकर रेखा की ओर जाने का स्वागत उमंग और उत्साह से किया जाता है यह त्यौहार नवसृजन और असीम प्रेम के प्रतीक हैं सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यहां पर वह देश प्रदेश सहित सभी लोगों के जीवन में भी सुखद परिवर्तन लेकर आएं|