छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
सचिव संघ जांजगीर-चांपा शक्ति ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर भैंस के आगे बीन बजा कर किया प्रदर्शन

जांजगीर चांपा जिले के जनपद पंचायत सक्ती के के सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ लगातार हड़ताल में नए-नए प्रक्रिया को अपना रहे हैं जिससे उनकी मांग पूरी हो कभी भूपेश बघेल का को मरा हुआ मानकर मुंडन कराना तो कभी हवन कराना मगर सरकार कि कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर आज सचिव संघ के अध्यक्ष ने भैंस के आगे बीन बजा कर प्रदर्शन किया उनका कहना है कि चाहे हम सचिव संघ रोजगार सहायक संघ कितना भी हड़ताल करें परेशान हो मगर हमारे इस प्रयास से भूपेश सरकार कि कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है वही भूपेश सरकार की कार्यशैली की उदाहरण देने के लिए हम भैंस के आगे बीन बजा रहे है भूपेश सरकार को भैंस के बराबर मानकर प्रदर्शन कर रहे हैं मगर वही सोचने वाली बात यह होगी कि आखिर इनकी 1 सूत्री मांग आखिर कब पूरी होगी इनके काम पर ना लौटने पर पंचायत पर भी भारी असर पड़ रहा है।