
जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत सेमरिया(न) के पंचायत सचिव हेमूचंद साहू को रात्रि में सेमरिया के ग्रामीण मुकेश साहू पिता सीताराम साहू के द्वारा फ़ोन कर अशब्द गाली गलौच व दुर्व्यवहार किया जिससे सचिव संघ आरंग द्वारा विधान सभा थाना पहुंचकर एफ आई आर दर्ज कराया जिसे थाना प्रभारी स्वीकार करते हुये पीड़ित सचिव के पक्ष में आरोपी मुकेश साहू के विरुद्ध केश दर्ज कर भारतीय दण्ड सहिता के तहत धारा 506 व 507 का मामला दर्ज किया गया ग्राम पंचायत सेमरिया के सरपंच द्वारा भी अलग से एफ आई आर दर्ज कराया गया। विधान सभा थाना में एफ आई आर कराने सचिव संघ के अध्यक्ष सतीश नारन्ग, उपाध्यक्ष गोवर्धन साहू, पूर्णिमा वर्मा, सरपंच सेमरिया, श्री कमल नारायण साहू, रोहित साहू, मोहन साहू, ईश्वरी साहू, सह सचिव यशवंत साहू, सचिव कल्याण डहरिया, माखन ध्रुव, लक्ष्मी वर्मा, राकेश बंजारे भगवान दास खूँटे मनोज ढ़िढ़ि संघ के कार्यकारणी सदस्य सहित बड़ी संख्या में सचिव उपस्थित रहे।