नई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs Aus 2nd ODI Match: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का दूसरा नाम विराट ‘विश्व रिकॉर्ड’ कोहली कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि वे अब एक के बाद एक नए विश्व रिकॉर्ड कायम करते आ रहे हैं या फिर पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को धराशायी करने में जुटे हुए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा ही एक और विश्व रिकॉर्ड विराट कोहली ने अपने नाम कर इतिहास रच दिया है।
दरअसल, विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 22 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान उपलब्ध की। विराट ने अपनी इस पारी में जैसे ही 78वां रन पूरा किया। वैसे ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22000 रन पूरे कर लिए। विराट ने टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में मिलाकर 22 हजार रन बनाए हैं।
विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार, 13 हजार, 14 हजार, 15 हजार, 16 हजार, 17 हजार, 18 हजार, 19 हजार, 20 हजार, 21 हजार और 22 हजार रन बनाए हैं। इस मैच की बात करें तो विराट कोहली 87 गेंदों में 89 रन की पारी खेलकर आउट हुए। विराट अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 71वें शतक से चूक गए। एक शानदार कैच ने उनकी पारी समाप्त कर दी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार वनडे रन भी पूरे
विराट कोहली ने इसी मैच में 69वां रन पूरा करते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हजार रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। इस मामले में वे भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए, जबकि दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले डेसमंड हैन्स, विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ ये कमाल करके दिखाया था।