रायपुर जिला NSUI द्वारा NEET की सभी एग्जाम सेंटर के बाहर छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया
रायपुर संवाददाता/रोहित मिश्रा-NSUI प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी जी व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार आज रायपुर ज़िला NSUI अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में NEET के परीक्षा केंद्रों में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के सामने 12 बजे से ही हेल्पडेस्क लगाकर छात्रों को कोविड 19 महामारी से बचने हेतु सेनिटाइज़र तथा मास्क वितरित किया गया। रायपुर NSUI के साथी लगातार परीक्षा केन्द्रों में जाकर छात्रों की मदद भी कर रहे हैं तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रहे है राजधानी में प्रदेश में सबसे ज्यादा 20 परीक्षा केन्द्र बने है जिसमे 10 जिलों के छात्र परीक्षा देने पहुँच रहे है वही NSUI की टीम लगातार उनकी मदद कर रही है जिला अध्य्क्ष अमित शर्मा की टीम द्वारा NIT, केन्द्रीय विद्यालय, मैक कॉलेज, होलीक्रास स्कूल,महर्षि स्कूल,RIT कॉलेज,मोनेट स्कूल मंदिर हसौद में मास्क सैनिटाइजर पानी बॉटल आदि का वितरण किया ।। निखिल वंजारी, मेहताब हुसैन, प्रशांत गोस्वामी, राजकुमार यादव,मो.इमरान,समीर,आलोक सिंह, शैलेंद्र सिंह ,अमन राय,सुयश,संकल्प,राजा आदि NSUI के छात्र नेताओं ने हेल्प डेस्क लगाया !!