राजस्थान: झोलाछाप डॉक्टर ने लगा दिया गलत इंजेक्शन, 8 साल के बच्चे की हुई मौत
राजस्थान के धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के गांव सूरजपुर के रहने वाले आठ साल के बच्चे को एक झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया. जिसकी वजह से बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उसकी मौत हो गई.
बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर को जिला अस्पताल में ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की गई. अस्पताल पर हंगामा होता देख कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गई और मृतक बच्चे के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर को कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. मृतक आठ साल का लोकेश की कमर में फोड़ा हुआ था. बच्चे को रविवार की शाम को पास के गांव सरानीखेड़ा में डॉक्टर प्रमोद कुशवाहा को दिखाया था. झोलाछाप डॉक्टर प्रमोद कुशवाह ने बच्चे के कमर के फोड़े को देखकर इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन के लगते ही बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी वो बेहोश हो गया. बच्चे के परिजन और झोलाछाप डॉक्टर बच्चे को आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बावजूद इसके झोलाछाप डॉक्टर प्रमोद कुशवाहा के खिलाफ अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. परिवार वाले डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.
पुलिस अदिकारियों का कहना है कि बच्चे की मौत हो गई. जिस सूचना पर हम हॉस्पिटल पहुंचे और बच्चे के शव को शवगृह में रखवाया गया है.अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.