रायपुर : छत्तीसगढ़ राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार के नेतृत्व में रविवार को कोर कमिटी की बैठक हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष शामिल हुए. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को एकत्र कर समाज को नई दिशा देना और क्षेत्रीय मुद्दों को सामाजिक मंचों द्वारा मजबूती से उठाना है.
राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान,रायपुर जिलाध्यक्ष अनु अरूण सिंह, मीडिया प्रभारी अपूर्वा सिंह ने कहा कि बस्तर के महाराज प्रवीर चंद भंजदेव और दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा भी राजधानी रायपुर में लगवाई जाए. साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर छेदीलाल के नाम से राज्य सरकार जनहितकारी योजनाएं चलाए. उन्होंने कहा कि क्षत्रीय बाहुल्य क्षेत्रों को आरक्षण से हटाकर सामान्य किया जाए, जिससे समाज के ऊर्जावान युवा प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान दें.
महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्षा अर्चना सिंह सेंगर ने कि आने वाले समय में करणी सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार का अभियान संचालित करेगी, जिससे आने वाली युवा पीढ़ी नक्सलवाद का खात्मा कर अमन-चैन से जिंदगी जी सकें और प्रदेश के विकास में अपना हाथ बढ़ाए.