राजधानी में ड्रग्स के मामले में देर रात 3 आरोपीयो को किया पुलिस ने गिरफ्तार, क्वींस क्लब का मैनेजर भी शामिल। इस पार्टी से भी हो सकता है ।
रायपुर : ड्रग्स मामले में पुलिस ने राजधानी के दो बड़े बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक संभव पारख क्वींस क्लब का मैनेजर रहा है। वहीं दूसरा आरोपी हर्षदीप जुनैजा को बताया जा है।तो वहीं एक अन्य आरोपी तकी हुसैन को पुलिस ने 30 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है ,जो पुरानी बस्ती के बंधवापरा का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी शहर की बड़ी बड़ी पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई और खरीद ब्रिकी का काम किया करते थे। अबतक इस मामले में 15 लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। पकड़े गये आरोपियों में कई नामचिन और बड़े घरों के युवक युवतियां शामिल थे। लगातार ड्रग्स मामले में पुलिस की कार्रवाई के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी कई बड़े नामचीन लोगों की गिरफ्तारी होनी तय है।
बता दें इसके पहले रायपुर की टीम ने भिलाई से निकिता पंचाल नाम की लड़की को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है ड्रग्स रैकेट के टॉप पैडलर्स के साथ ये लड़की सीधे संपर्क में थी। बड़े रसूखदारों लोगों से भी जुड़ी ये लड़की सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव है। फेसबुक में इस लड़की के कई पुलिस अफसर भी फ्रेंड हैं। निकिता के बारे में जानकारी है कि वो एक ड्रग पैडलर्स आशीष की गर्लफ्रेंड है और दोनों मिलकर ड्रग्स का ये धंधा किया करते थे।