युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने की केंद्र सरकार से तिथि आगे बढ़ाने की मांग
रिपोर्ट-पुष्पेंद्र साहू(7000170113)
छतीसगढ़/धमतरी – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ देश के छात्रों छात्राओं और अभिभावकों की भावनाओं को दरकिनार करते हुए उनके भविष्य व जान के साथ खिलवाड़ करने की मंशा पर आपत्ति जताते हुए मोदी सरकार के निर्णय का विरोध किया
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन व मोहन लालवानी ने कहा आप सभी को ज्ञात है कि विगत कई दिनों से पूरे देश के छात्र-छात्राएं व अभिभावकगण मांग कर रहे हैं की कोरोना महामारी के बीच JEE & NEET की परीक्षाओं को सितंबर माह में ना लेते हुए कुछ समय बाद ली जाए किंतु केंद्र सरकार घमंड में चूर पूरी तरह बहरी हो चुकी है केंद्र सरकार के नीति व निर्णय का हम घोर शब्दों में निंदा और विरोध करते हैं की उन्हें छात्रों के स्वाभाविक मांग सुनाई नहीं दे रही है इन ज्वलन्त व गंभीर मुद्दों को लेकर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा छात्रों के हित को ध्यान में रखकर भव्य विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे केंद्र सरकार अपनी कुंभकरण की नींद से जागे और इस विषम परिस्थितियों में छात्र हित का ध्यान रखकर निर्णय लें प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश और गाइड-लाईन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गांधी प्रतिमा के पास मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जंगी प्रदर्शन किया ।
ततपश्चात युवाकांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष कृष्णा मरकाम ,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों का आभार व्यक्त कर दूसरे चरण के कार्यक्रम सोशल मीडिया के लाईव प्रोग्राम में सहभागी बनने का आव्हान कर प्रदर्शन का समापन किया।
प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रव्यापी ऑनलाईन SpeakUpForStudentSeftey*अभियान के माध्यम से फेसबुक,टि्वटर,इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया में भी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का लाइव वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा।
कांग्रेस की प्रमुख मांगे
यह कि कांग्रेस छात्रों के साथ खड़ी है और हम उनकी सुरक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं।
हम चाहते हैं कि सरकार छात्रों द्वारा JEE व NEET की परीक्षा स्थगित करने के अनुरोध पर विचार करें।
आज असम और बिहार जैसे बाढ़ प्रभावित राज्यों के छात्रों के लिए यह एक अतिरिक्त नुकसान है।
देश मे वैश्विक महामारी कोरोना के बीच इस तरह लाखों बच्चों को देश के हजारों परीक्षा केंद्रों में बुला JEE & NEETकी लिखित परीक्षा लेना जानलेवा हो सकता है।
कार्यक्रम के अंत में युवाकांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को धमतरी एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।
आज के इस प्रदर्शन में आनंद पवार,आलोक जाधव,सूर्यप्रभा चीटियार,राजेश चन्द्राकर,निखिलेश देवान,दुष्यंत घोरपड़े,पंकज साहू,तोमेश साहू,विजेंदर रामटेके, ऋषभ यादव,उदितनारायण साहू,तेजप्रताप साहू,प्रीतम सिन्हा, जय श्रीवास्तव, तोगेश साहू,विनय गंगबेर,तीरथ साहू,ऋषभ ठाकुर,नमन बंजारे,पूरन भाऊ, केदार सिन्हा, देव् कुर्रे,विक्रान्त पवार,पारस मनी साहू,राहुल साहू,शुभम साहू,शास्वत साहू,मोनू सिन्हा,कीर्ति साहू,हेमप्रकाश साहू, पुस्पेंद साहू,अनिल कुर्रे,हेम साहू,घनश्याम साहू,कपिल साहू एवं अन्य कांग्रेस ,युवाकांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।