
रायपुर। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के रायपुर महानगर अध्यक्ष नरोत्तम धृतलहरे ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ द्वारा पॉवर कंपनी के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों / समस्याओं के निराकरण करने हेतु पूर्व में तत्कालीन अध्यक्ष के साथ सभी कंपनियों के आला अधिकारियों की उपस्थिति में सभी मांगों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई एवं प्रमुख मांग संविदा कर्मचारियों को नियमित करने एवं कैशलैश मेडिकल सुविधा देने सहित अन्य बिन्दुओं पर स्पष्ट सहमति भी हुई। संगठन को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया कि आगामी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण का प्रस्ताव लाया जायेगा ताकि उसे विधिवत पारित करा कर नियमित आदेश जारी किया जा सके। परन्तु आश्वासन के उपरांत भी प्रबंधन द्वारा टालमटोल रवैया अपनाया जाने के परिणाम स्वरूप कर्मचारियों में अत्यधिक रोष का माहौल निर्मित होता गया। कंपनी प्रबंधन द्वारा की जा रही ‘ वादाखिलाफी के कारण कर्मचारी हित में छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ को पूर्व के स्थगित आंदोलन को प्रारंभ करने मजबूर होना पड़ा है। आज चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने आमसभा कर प्रदेश के सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों में पावर कंपनीज़ के अध्यक्ष के नाम मुख्य अभियंओं को ज्ञापन सौंपा गया। अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के उपमहामंत्री एवं महासंघ के संगठन मंत्री अरूण देवांगन , महामंत्री हरीश चौहान , क्षेत्रीय अध्यक्ष पुनारद साहू क्षेत्रीय सचिव डी.के.यदु , महानगर अध्यक्ष नरोत्तम धृतलहरे , संविदा कर्मचारी अरविंद कश्यप , बालकृष्ण साहू द्वारा किया गया सभा का संचालन कार्यालय मंत्री शंकर नायडू द्वारा किया गया आभार महानगर सचिव तेजप्रताप द्वारा किया गया। आंदोलन के रायपुर ग्रामीण प्रभारी डी.के.यदु ने बताया कि आज आंदोलन के प्रथम चरण के तहत रायपुर के गुढ़ियारी में पावर कंपनीज़ के अध्यक्ष के नाम मुख्यअभियन्ता को ज्ञापन सौंपा गया। अगर पावर कम्पनी ने कर्मचारियों की मांगों पर विचार नही किया तो आंदोलन यथावत जारी रहेगा। जिसमे द्वितीय चरण 28 अक्टुबर 2020 को डंगनिया मुख्यालय में आम सभा , प्रदर्शन एवं ज्ञापन, तृतीय चरण 07 नवम्बर 2020 को डंगनिया मुख्यालय में हनुमान मंदिर के समक्ष सहित क्षेत्रीय मुख्यालयों में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास / मौन व्रत व चतुर्थ चरण – 13 नवम्बर 2020 दिपावली की पूर्व संध्या से अनिश्चितकालीन कामबंद / कलमबंद हड़ताल किया जाएगा।