मस्तुरी:– ग्राम पंचायंत जयरामनगर के सामुदायिक भवन में दिन के 12:00 बजे सरपंच संघ के जनपद पंचायत मस्तूरी के अंतर्गत सरपंच संघ के गठन के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिया गया जिसमें सभी सरपंचों की सर्वसम्मति से अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष पदों का चयन किया गया।
इस सफल सरपंच संघ के गठन की घोषणा जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति राजेश्वर भार्गव द्वारा की गई।
चयनीत पदों एवं सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं
भारत खांडेकर अध्यक्ष सरपंच संघ
राम लाल केवट उपाध्यक्ष सरपंच संघ
लक्ष्मी बाई नायक उपाध्यक्ष सरपंच संघ
प्रदीप कुमार सोनी सचिव सरपंच संघ
श्रीमती गिरिजा देवी कमल अग्रवाल कोषाध्य्ष का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
सरपंच संघ गठन के दौरान राजेंद्र धीवर एवं राज कुमार अंचल राजेन्द्र राठौर एवं सभी माननीय सदस्यगण मौजूद रहे।