
मस्तूरी :– मुख्यालय के ग्राम पंचायत चिस्दा में ग्राम पंचायत के 75 परसेंट लोग प्रवासी मजदूर है शासन प्रशासन की मदद से आ रहे मजदूरों को ग्राम पंचायत चिस्दा के स्कूल भवन पंचायत भवन व कई सामाजिक भवन में मजदूरों को रखवाया गया है, उसके बावजूद ग्राम पंचायत में कोई प्रकार की अतिरिक्त भवन नहीं होने के कारण प्रवासी मजदूरों को ग्राम पंचायत में बने गौठान मैं ही प्रवासी मजदूरों को रख दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना कहे जाने वाले गौठानौ से जानवर तो गायब हैं लेकिन अभी महामाई की स्थिति में गौठान में प्रवासी मजदूरों को रखने का कार्य किया जा रहा है।