मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार में दुर्ग पहुँचे, कहा कि वोरा मुख्यमंत्री थे, तो मैं युवा मोर्चा के नेता हुवा करता था कई आन्दोल किए लेकिन…….
रायपुर :- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार में दुर्ग पहुच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की ओर से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एक नहि दो बार मुख्यमंत्री रहे श मोतीलाल वोरा के चरणों में श्रद्धाज्ञय सुमन अर्पित करने आया था। मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश के ऐसे नेता थे वो आज़ाद सत्रु थे। सब उनसे प्यार करते थे वो सबसे प्यार करते थे अविभाजीत मध्यप्रदेश की नेतृत्व करने की पूरी पीढ़ी चले ,गई मोती लाल वोरा स्वतंत्रत संग्राम की सेनानी थे कांग्रेस के कर्मठ नेता थे।
आपको बता दे कि शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोती लाल वोरा का राजनीती में कोई विरोधी नहीं था। सहेज और सरल व्यक्ति थे और मुख्यमंत्री के रूप में आम आदमी के मुख्यमंत्री थे , अगर कोई विरोधी भी उनके पास गया हो जो हो सकती है मोती लाल वोरा ने कभी ऐसी चीज के लिए इनकार नही किया ।
शिवराज सिंह :- मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश शासन में मुख्यमंत्री थे, तो मैं युवा मोर्चा के नेता हुवा करता था?
दुर्ग में पत्रकरो से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा करते हुए कहा कि मुझे याद है स्व. सुन्दरलाल पटवा के क्षेत्र में वोले गिरे थे तो उस समय मोती लाल वोरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे पटवा के साथ मोतिलाल वोरा निरीक्षण करने चले गए थे स्व वोरा मुख्यमंत्री थे उस समय मैं युवा मोर्चा के नेता हुवा करता था हमने कई आंदोलन भी किए उस समय लेकिन जब भी कोई मुद्दे को उठाया तो स्व मोतीलाल वोरा स्नेह से बुलाते थे और समाधान करने का प्रयास करते थे। शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री ,केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल के रूप में उन्होंने हर संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन पूरी मेहनत पूरी ईमानदारी से किया, उनके जाने से पीढ़ी चली गई केवल कांग्रेस ने अपना नेता नहीं खोया या छत्तीसगढ़ ने नेता अपना नही खोया देश ने कर्मठ नेता और समाज सेवी को खोया है मैं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हु । दुर्ग अंतिम संस्कार में छत्तीसगढ़ के सभी कैबिनेट मंत्री विधायक सांसद मौजूद रहे।