
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है।
TS सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर पत्रकारों को फ्रंट लाइन वारियर्स के रूप में मानते हुए टीकाकरण किए जाने का आग्रह किया है।
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। हर दिन रिकॉर्ड नए मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में पॉजिटिव रेट बढ़ गया है। दूसरी ओर बढ़ते मौत के आंकड़ों ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है।