छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
भारतीय थल सेना की भर्ती रैली दुर्ग में होगी,रायपुर जिले के आवेदकों के लिए 6, 7 और 10 मार्च होगी।
रायपुर 23 फरवरी 2021/भारतीय थल सेना की भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग जिले के रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में 3 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए रायपुर जिले के आवेदकों के लिए 6 मार्च, 7 मार्च और 10 मार्च का दिनांक निर्धारित किया गया है।
जिला रोजगार कार्यालय रायपुर के उप संचालक एल.ओ.लाॅरी ने बताया कि आवेदक अपना प्रवेश पत्र स्वयं के ईमेल पते से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट (48 घंटे पूर्व की) के साथ उपस्थित होना है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द, रायपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह भर्ती रैली कवर्धा में आयोजित होने वाली थी।