
भाटा गांव अंतर्राज्यीय बस स्टैंड जो बना था वह चालू नहीं किया गया था लेकिन अब 20 तारीख से बस टर्मिनल में बसे चलेगी राजधानी रायपुर को नौ बस जोन घोषित कर यात्री बसों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा केवल सिटी बसें और स्कूली बस शहर के अंदर चल सकेगा इससे सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा और जाम से लोगों को राहत मिलेगी यही नहीं पंडरी बस स्टैंड में यात्री बसों का प्रवेश भी प्रतिबंध कर दिया जाएगा दरअसल शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए 20 नवंबर से भाटा गांव अंतरराज्यीय बस स्टैंड को शुरू करने की तैयारियां प्रशासन कर रहा है जानकारी के मुताबिक भाटा गांव अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल से केवल छत्तीसगढ़ की सीमाओं में ही चलने वाली बसों का परिचालन नहीं होगा बल्कि दूसरे राज्यों से आने वाली बसे भी वहीं से संचालित होगी। सभी बस से अलग-अलग दिशाओं से आकर रिंग रोड से सीधे बस टर्मिनल में प्रवेश करेगी फिर वहीं से छूटकर रिंग रोड से सीधे शहर के बाहर निकल जाएगी नए अंतरराज्यीय बस स्टैंड में रेलवे स्टेशन की तरह और ऑटो का प्रीपेड बूथ रहेगा जहां से लोगों को शहर के अलग-अलग इलाके में जाने के लिए ऑटो रिक्शा की सुविधा मिलेगी इस तरह से वहां सिटी बस और टैक्सी की भी सुविधाएं रहेगी नए बस स्टैंड में तीन तरह की पार्किंग व्यवस्था भी की गई है