राजीव गांधी फाउंडेशन में फंडिंग को लेकर भाजपा का लगातार कांग्रेस पर हमला जारी है. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कालाधन और राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिंग पर फिर से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
संबित पात्रा ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन में पीएमएलए का पैसा कैसे वाड्रा और गांधी परिवार तक पहुंचा?
हिन्दुस्तान का हर बच्चा जानता है जहां करप्शन का नाम आता है वहां कांग्रेस का कनेक्शन होता है. उन्होंने कहा कि जो कंपनियां मनी लांड्रिंग मामले में फंसी हैं उन्होंने कैसे राजीव गांधी फाउंडेशन में पैसा दिया. पात्रा ने कहा कि मेहुल चौकसी पीएनबी का पैसा लेकर गायब है उसने भी राजीव गांधी फाउंडेशन में पैसा दिया है. उन्होंने बताया कि नवीराज एस्टेट एक कंपनी ने 2014 में राजीव गांधी फाउंडेशन में 10 लाख डोनेट किये.