क्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरहेल्थ
बिग ब्रेकिंग् : नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर सुरक्षा जवान के बस को उड़ाया, DRG के 3 जवान शहीद, कई जवान घायल।
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कन्हार गांव के बीच बड़ा नक्सल हमला हुआ है. माओवादियों ने IED ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के जवानों से भरी बस को उड़ा दिया है. इस नक्सली हमले में 3 डीआरजी के जवान शहीद हो गए हैं. जिसमें एक ड्राइवर और दो जवान शामिल है. जवानों की शहादत की संख्या और भी बढ़ सकती है.
बताया जा रहा है कि डीआर के सभी जवान नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे. इस हमले में 8 जवान गंभीर रूप से घायल है. जिनको अस्पताल में भर्ती करवाने की तैयारी की जा रही है. घटना स्थल पर तत्काल एम्बुलेंस पहुंच गई है. एम्बुलेंस की मदद से घायल जवानों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया जा रहा है.