
बलौदाबाजार :- बलौदाबाजार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिल्दा मे कोरोना पॉजिटिव मिलने से हुआ नियम और भी सख्त सरपंच झब्बू लाल साहू ने बताया कि जो मरीज मिला है वो छत्तीसगढ़ में ही रह रहा था जो बीते रात में चुपके से अपने अवैध कब्जे वाली घर में छुपा हुआ था जिसकी जानकारी हमे नही थी जब एम्स से रिपोर्ट आई तो कोरनटाइन्स सेंटर की रजिस्टर को चेक किये तो पता चला । कि इस नाम का कोई व्यक्ति यहाँ नही किसी व्यक्ति से पता चला कोई व्यक्ति अपने अवैध कब्जे वाले घर में रह रहा है । तब वहां जा के जांच की तभी कोरोना मरीज की पुष्टि हुई उस वार्ड को सिल किया गया अहिल्दा में लगने वाले मार्केट व पूरे गांव को सेनेटाइजर किये ,मार्केट में आने जाने वाले ग्रामीणो और विक्रेताओ को माक्स वितरण किया है अब कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है हारेगा कोरोना जीतेगा देश का नारा गूँजने लगा।