बलौदाबाजार :- बलौदाबाजार जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोयदा स्थित ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा कु नेहा धिरहि ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वी में 89 प्रतिशत अंको के साथ अपने कक्षा मे प्रथम रैंक हासिल कर विद्यालय ,परिवार, एवं अंचल का नाम रोशन किये हैं।गौरतलब हो कि कु नेहा धिरहि शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिरियाडीह में पदस्थ शिक्षक ललित कुमार धिरहि की सुपुत्री है। नेहा की सफलता से परिवार , गॉव क्षेत्र का नाम गौरवान्वित हुआ है। नेहा की सफलता पर उनके पिता ललित कुमार धिरहि, शिक्षक जब्बर खान, असित घोष, सहित युवा नेता राजेश कुमार टंडन ने बधाई और शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। शिक्षकों के अलावा प्रेस क्लब लवन से कोषाध्यक्ष गोलू कैवर्त, सह कोषाध्यक्ष सुमंत साहू, उपाध्यक्ष योगेश सिंघम, मुख्य सलाहकार अनादि शंकर वर्मा, सदस्यगण में विनोद पटेल, मैकुलाल साहू, संजय जांगड़े, महेंद्र वर्मा, प्रशांत कैवर्त, धनकुमार औधेलिया,एवं पारसमणि साहू ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किये ।