बड़ी खबर – : रेत माफिया नागु भगोड़ा घोषित… 5 हजार का रखा गया इनाम।
धमतरी। जिला पंचायत सदस्य सहित उसके साथियों के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले रेत माफिया को पुलिस ने भगोड़ा करार देते हुए, उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। भगोड़े रेत माफिया ने जिस गुंडागर्दी का प्रदर्शन किया था, उसका वीडियो वायरल हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर जोरदार माहौल बनाया और मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करने पर मजबूर कर दिया।
बता दें कि जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रूव के h साथ रेत माफिया नागु चंद्राकर ने निर्ममता दिखाई थी, इसे मीडिया ने जोरदार तरीके से उठाया, जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता दिखाई और साफ कहा कि किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नागु चंद्राकर की हिमाकत नजर आ रही थी।
बहरहाल अब इस मामले में पुलिस प्रशासन ने अब फरार आरोपी पर इनाम का ऐलान कर दिया है। रेत माफिया नागु चंद्राकर का पता बताने वाले को 5 हजार का इनाम दिया जाएगा। एसपी ने इनाम की घोषणा की है।