प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर केक कांट कर अनीता ध्रुव ने बांटे लड्डू और कपड़े , जिला पंचायत सदस्य पहूंची गरीब कमारो के बीच, बांटी खुशियां
छतीसगढ़/धमतरी – छत्तीसगढ़ जनसंघ सेवक मंच के प्रदेश मंत्री भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर वनांचल के अति कमार पिछड़ी कमार बस्ती मे पहूंच कर केक काटकर बच्चों को कपड़े व महिलाओं को साड़ी एवं लड्डू खिलाकर खुशियों का इजहार किया एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अनेकों जीवन दायिनी जनकल्याणकारी योजना की जानकारी भी दी।
जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आम,बरगद,नीम,पीपल प्रजाति के पौधा रोपण किया गया।
सलोनी गांव के भाजपा कार्यकर्ता व बुथ अध्यक्ष सियाराम साहू,, द्रोण कुमार ध्रुव अध्यक्ष युवा संगठन सलोनी,, मोक्ष साहू उपाध्यक्ष युवा संगठन,, अजय कुमार ध्रुव, जितेन्द्र कुमार साहू,,तुकेश कुमार नेताम,, श्रीमती पदमा दिवान पंच,, रेवती बाई पंच,, रामकली कंवर पंच,, ईश्वरीय ध्रुव पंच,, दशोदा बाई ध्रुव,, रमेश कुमार कमार,, भुपेन्द्र कमाल,, जितेन्द्र कमार,, चैतराम कमाल,,राजीम बाई कमाल,, रूखमणी बाई कमार,, फुलेश्वरी बाई कमार,, रेणुका बाई कमार सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव के साथ मिलकर श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन मे शामिल होकर खुशियां जाहिर की।
रिपोर्ट पुष्पेंद्र साहू