पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकी बिरेझर पुलिस ने किया चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकी बिरेझर पुलिस ने किया चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार
आरोपियों से एक मोटर सायकिल एवेंजर एव 4500/- नगद रुपये किया गया जप्त
दिनाँक 14.02.22 से 15.02.22 की दरम्यानी रात ग्राम मौरीकला में अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रार्थी शत्रुघ्न साहू के दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे नगदी रकम 15000/- रुपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर चौकी बिरेझर में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
धमतरी-पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं एसडीओपी कुरुद अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभार उनि. शांता लकड़ा द्वारा
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज आधार पर
आरोपी मयंक सोनी पिता संजय सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी डंगनिया रायपुर की पहचान होने पर आरोपी की पतासाजी कर महासमुंद से आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर अपने मामा दिलीप सोनी पिता लक्ष्मण सोनी निवासी बनियापारा धमतरी के साथ मिलकर धमतरी से महासमुंद जाते समय मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो जाने से दुकान का ताला तोड़कर रुपये चुराना स्वीकार किया,दोनो ने रुपये को 7000/- 7000/-रुपये आपस में बांटना बताये ,एवं बाकी के 1000/- रुपये से पेट्रोल डलवाना व खाना खाना बताये।
जिस पर चौकी बिरेझर द्वारा विधिवत कार्यवाही कर आरोपी करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
आरोपियों से जप्त सामान
आरोपी मयंक सोनी के कब्जे से एक मोटर साइकिल एवेंजर,एवं 1000/-रुपये
आरोपी दिलीप सोनी* से 3500/- रुपये जब्त किया गया।