आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के समस्त निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराने व 10वीं 12वीं की पूरक परीक्षाओं के यथाशीघ्र आयोजन कराने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जल्द से जल्द माँग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी जिस प्रकार से निजी विद्यालयों मे पढ़ रहे 10वि 12वि के छात्रों को सरकार द्वारा पुस्तक मुहैया कराया जाता है, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा पुस्तकें मुहैया नहीं करायी गयी है, अभाविप ने जल्द माँग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा जल्द से जल्द सभी विद्यालयों में पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराने प्रक्रिया जारी है, और पूरक परीक्षा के संबंध में जल्द से जल्द निर्णय लेकर जानकरी दे जायेगी।
कार्येक्रम में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आकाश शर्मा, अमन ठाकुर, शेखर झा, अखिलेश त्रिपाठी, अंकित तिवारी, सौरव शर्मा, तिलक, निशांत, शरद, सौरभ शुक्ल, अभिषेक सिंह, गौरव एवं अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।