पत्रकार ने मार खाने की झूठी रिपोर्ट थाने में लिखवाई। ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव।
ग्राम पचपेड़ी में सरपंच-पंच, जिला पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों की मवेशियों की देखरेख एवं फसल बचाने को लेकर हो रही बैठक में पहुंचे मीडिया कर्मी की बहस के बाद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस में शिकायत के विरोध में ग्रामीणों ने थाने में जाकर मीडियाकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए पैसा उगाही का आरोप लगाया है.
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व संस्था प्रबंधक संतोष यादव ने अपने खिलाफ मारपीट की झूठा रिपोर्ट लिखाए जाने की बात कहते हुए बताया कि उनकी छवि को खराब करने यूट्यूब चैनल के पत्रकार पहले भी थाने में फर्जी शिकायत कर चुका है. ताजा मामला भी इसी तरह का है. उन्होंने बताया कि बैठक में सरपंच, पंच और ग्रामीण के साथ फसल नुकसान न हो, साथ ही फसल की देख-रेख कैसे की जाए, इस पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद सूर्यप्रकाश सूर्यकांत अपने आप को यूट्यूब चैनल का पत्रकार बताते हुए ग्रामीणों से विवाद करने लगा, जिस पर ग्रामीणों ने समझाइश दी. किसी तरह की कोई मारपीट नहीं हुई.
संतोष यादव ने कहा कि सूर्यकांत पहले भी धान खरीदी केंद्र की खबर के नाम से प्रताड़ित कर उनसे उगाही कर चुका है. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ समय पचपेड़ी में हुई मवेशी की मौत की खबर प्रकाशित नहीं करने के लिए भी पैसे का मांग किया था, रकम नहीं देने पर पत्रकार ने थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराई है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
सरपंच धनराज नायक ने कहा कि गांव में सामान्य बैठक हुई थी, जिसमें गांव के किसान और सरपंच-पंच सभी उपस्थित थे. किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुई है. पत्रकार ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के खिलाफ झूठी शिकायक दी है, जबकि बैठक में सैकड़ों लोग उपस्थित थे. वहीं पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. जांच कर ही रिपोर्ट दर्ज किया जाएगा. वहीं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे, उनका पक्ष भी सुना गया है, और आवेदन लिया गया.