पुष्पेंद्र साहू, धमतरी
धमतरी -इन दिनों धमतरी जिले में खनिज विभाग और जिला प्रशासन का संरक्षण और उदाशीनता के कारण रेत चोरी करने वाले के हौसले बुलंद हो गए है , लगातर मारपीट जान से मारने की धमकी चाहे वो जनप्रतिनिधि हो पत्रकार हो या आम आदमी हो या खुद ट्रेक्टर संघ ये मामला धमतरी जिले में आम बात हो गयी है , न तो इस पर खनिज विभाग कोई कार्यवाही करता है न ही जिला प्रशासन , रेत मामले को लेकर घटना रोज बढ़ रही है ,मारपीट की घटना को लेकर ग्राम पंचायत बरारी के मजदूर युवकों ने पत्रकार चुनेश साहू के खिलाफ एसपी कार्यालय एवं अजाक शाखा अर्जुनी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसे चुनेश साहू ने झूठा बताते हुए कहा कि किसी आदमी को बिना जाने उसका जाती नही जान सकते जातिगत गाली देने का सवाल ही पैदा नही होता , अपने को बचाने के चक्कर मे वे सरक्षंण का गलत फायदा लेते हुए झूठी शिकायत दर्ज कराई है , वही मजदूरों का कहना है कि खरेंगा रोड से वे ईट खाली कर ट्रैक्टर से वापस कोलयारी की ओर लौट रहे थे तभी उनके साथ चुनेश साहू ने मारपीट की और जातिसूचक व अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की भी धमकी दिया। जब कि वहाँ उपस्थित लोगों ने बताया कि ट्रेक्टर रेत से भरा हुवा था वो भी चोरी करके परिवहन किया जा रहा था ,जिसमे 6मजदूरों और ट्रैक्टर मालिक ने एक व्यक्ति चुनेश साहू के साथ मारपीट किया ,एक व्यक्ति उन 6 लोगो को कैसे मारपीट कर सकता है ते सोचने की बात है , जब कि चुनेश साहू और वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि साईड मांगने पर ट्रेक्टर में बैठे लोगों ने मारपीट किया ,जिसके बाद उसका मालिक ने भी आके मारपीट किया , जिसके बाद वे लोग वहां से भाग गये , वही मजदूर युवको ने जातिगत गाली गलौच का आरोप लगाते हुवे कार्यवाही की मांग की है बता दे कि चुनेश साहू न तो उन युवको को जानता है न ही वो युवक चुनेश साहू को अब ये जातिगत गाली देने का आरोप समझ से परे है , किसी व्यक्ति को देखकर तो उसका जाती का पता नही लगाया जा सकता है , युवको ने चुनेश साहू पैसे मांगने का आरोप लगाया है जिसे चुनेश साहू ने गलत बताया है बता दे कि चुनेश साहू ग्राम कलारतराई का रहने वाला है उसके गांव के आस पास लगभग 5 से 6 खदाने है लगातर चुनेश अपने गांव से धमतरी आता है ,रोजाना खरेंगा, सारँगपुरी , अमेठी, कलारतराई ,अमेठी ,कोलियारी से प्रतिदिन सैकडो ट्रेक्टर गाड़िया सालो से चल रहे है पर आज तक पैसे मांगने की शिकायत नही मिली ही वही ट्रैक्टर संघ के लोगो ने भी कहा कि चुनेश साहू उसी क्षेत्र का होने के बाद भी हमे आज तक न परेशान किया है न ही पैसे मांगे है उस पर लगे आरोप झूठे है , और उनके साथ हुए घटना का फोटोग्राफ और वीडियो भी है जिससे सब दूध का दूध औऱ पानी का पानी ही जयेग…चुनेश साहू ने पुलिस प्रशासन से उक्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है कार्यवाही नही करने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है।